टीएनपी डेस्क: झारखंड में सरकार द्वारा छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने और प्रोत्साहित करने के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के अंतर्गत कक्षा 8 से कक्षा 12 तक पढने वाली छात्राओं को हर साल वित्तीय सहायता दी जाती है. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की शुरुआत वर्ष 2019 में हुई थी.
इस योजना के अंतरगत कक्षा 8 और कक्षा 9 में नामांकित छात्राओं को प्रति वर्ष ₹2500 मिलेंगे. इसके बाद कक्षा 10, कक्षा 11 और कक्षा 12 की छात्राओं को प्रति वर्ष ₹5000 रुपए दिए जाएंगे. वही इसके बाद जब छात्राएं 18 वर्ष की हो जाती हैं, तब उन छात्राओं को एकमुश्त 18,000 रुपए की राशि दी जाती है जिससे वह आगे की पढाई कर सके.
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जो छात्राएं एक कल्याणकारी योजना के है, इसकी राशि सीधे छात्राओं के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. योजना का लाभ पाने के लिए महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड
और सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
साथ ही, योजना से संबंधित जानकारी के लिए निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:
0651-2400757, 0651-2223544
तकनीकी सहायता के लिए ईमेल करें: savitribaihelpdesk@gmail.com
योजना का लाभ पाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, स्कूल नामांकन प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार का फोटो, और बैंक खाते का विवरण होना अनिवार्य हैं।
इस योजना का उद्देश्य झारखंड में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, बाल विवाह को रोकना और स्कूल छोड़ने की प्रवृत्ति को कम करना है. झारखंड सरकार की ये योजना कई सारी छात्राओं को उनका उज्जवल भविष्य बनाने में मदद करेगा.
रिपोर्टर : श्रेया
Recent Comments