धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में लगातार भू -धंसान और कोयला तस्करी के खिलाफ आवाज़ उठने लगी है. कहीं प्रदर्शन हो रहे है तो कही संगोष्ठी आयोजित की जा रही है. कतरास में 21 सितंबर को "कोयलांचल में भू-धंसान-कारण एवं निदान" विषयक एक संगोष्ठी प्रस्तावित है. इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय होंगे. इसको लेकर शुक्रवार को कतरास में एक प्रेस वार्ता की गई. पूर्व वियाडा अध्यक्ष विजय कुमार झा ने कहा कि अवैध उत्खनन की वजह से कोयलांचल में भू-धंसान की घटनाएं हो रही है. घर जमींदोज हो जा रहे है. लोगों की जाने जा रही है. उन्होंने कहा की स्थिति के लिए बीसीसीएल ,डीजीएमएस और जिला प्रशासन जिम्मेवार है.
उन्होंने नारा दिया है "सीआईएसफ हटाओ - बीसीसीएल बचाओ", विजय झा की मांग है कि माइन्स एक्ट की धारा 128 कोयलांचल में लागू की जाए, जिसमें वर्णित है कि कोयला उत्खनन के बाद जमीन को समतल कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि अब समस्या गंभीर हो गई है. कतरास, बाघमारा शहर पूरी तरह से पिलर पर टिका हुआ है. अब कोयला चोर और तस्कर उन पिलरों की भी कटाई कर रहे है. इस वजह से शहर को बड़ा खतरा है. उन्होंने यह भी मांग की कि जिन फैक्ट्री में अवैध कोयले की खपत हो रही है, उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाए.
उन्हें सील कर दिया जाए. खनन क्षेत्र की ड्रोन से निगरानी हो और ईमानदारी से काम करने वाले पुलिस- कोयला अधिकारियों को सम्मानित किया जाए. संवाददाता सम्मेलन में ओम प्रकाश लाल, उदय सिंह, बिनय सिंह, सुभाष बंसल, प्रभात मिश्रा, शंकर चौहान, अनुज सिन्हा उर्फ पलटू, सौकत खान, बिनोद सिंह, बलराम महतो, रामदास, अश्रु सिंह, सचिदानंद यादव समेत कई लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments