रांची: राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल संतोष गंगवार ने झंडोत्तोलन किया है. साथ ही परेड का निरीक्षण कर सलामी ली है. इस परेड में 14 प्लाटून शामिल हुई. जिसमें परेड की कमान एक श्रुति के हाथ में रही. जिसमें गेस्ट प्लाटून के रूप में बिहार पुलिस शामिल हुई.

इस बीच मोरहाबादी मैदान में लाखों की संख्या में लोग इस दृश्य को देखने पहुंचे. यह पहला मौका है जब राज्यपाल ने स्वतंत्रता दिवस पर रांची के मोरहाबादी में झंडोत्तोलन किया है. इससे पहले हर साल मुख्यमंत्री परंपरा के अनुरूप झंडोत्तोलन करते रहे है लेकिन इस बार परिस्तिथि ऐसी ही की कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.