रांची(RANCHI): देश में उप राष्ट्रपति का चुनाव आने वाले 9 सितम्बर को होना है. ऐसे में INDIA गठबंधन के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी झारखंड पहुंच कर झामुमो से समर्थन मांगा है. INDIA गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता कर इस चुनाव के बारे जानकारी दी. उपराष्ट्रपति प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी ने अपने सम्बोधन की शुरुआत में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रधंजलि दी. इसके बाद उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड के जल, जंगल, जमीन और आदिवासी के लिए लड़ाई लड़ी है. उन्होंने अपना जीवन ही झारखंड के लिए लगा दिया.
उन्होंने कहा कि आज झारखंड दौरे पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का समर्थन मांगने आये है. कहा कि आज देश की हालत कैसी है यह किसी से छुपी नहीं है. अब संविधान को सुरक्षित करने की जरुरत है. देश के हर अधिकारी को संविधान पढ़ने की जरुरत है. हाथ में संविधान लेने के बाद पता चलता है कि कैसी ताकत है. देश में नफरत का माहौल है, अब भाईचारा को बचाने की जरुरत है.
उन्होंने कहा कि देश में संवैधानिक संस्था के एक इशारे में काम कर रही है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ क्या हुआ. सभी ने देखा कि उनको चुनाव से ठीक पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिस दिन गिरफ़्तारी हुई. उस दिन ही यह पता चला की कैसे संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है. उन्होंने कहा कि आज देश में एलेक्ट्रोल बांड का खेल हुआ. कैसे कम्पनी ने एलेक्ट्रोल बांड के जरिये राजनितिक दल को दान दिया गया. अब एक नया बखेड़ा शुरू हो रहा है. चुनाव के समय नया-नया पैंतरा शुरू होगा. हर साल आबादी बढ़ रही है.लेकिन इसे गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है.
Recent Comments