टीएनपी डेस्क(TNPDESK): पहलगाम हमले के बाद से देश की सीमा पर तनाव है. हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालत बनते दिख रहे है. ऐसे में बॉर्डर और सेना से जुड़ी कई फेक खबरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे परखना बेहद जरूरी है. ऐसे में भारत सरकार कई स्टेप लेकर यह बता रही है कि कौन सही खबर है और कौन गलत. इसमें कई पाकिस्तानी हैंडलरों के द्वारा भी गलत खबरें भारत में वायरल की जा रही है. इसे देखते हुए भारत सरकार के अलग अलग विंग खबरों को फ़िल्टर करने में लगे है. साथ ही टेंशन से जुड़ी कोई भी जानकारी सीधे आपके फोन में दी जा रही है.
तो चलिए बताते है कि आखिर कैसे आप खबरों को परख सकते है. सबसे पहले कोई भी बिना वेरीफाई सोशल मीडिया एकाउंट को फॉलो ना करें. जिसमें युद्ध से जुड़ी कई गलत जानकारी साझा की जा रही है. इसे देखते हुए PIB यानि PRESS INFORMATION BUREAU अपने सभी सोशल हैंडल पर खबरों की सत्यता की जांच कर रहा है. आपको यहाँ वह सब फेक खबरों का सटीक जानकारी मिल जाएगी.
इसके अलावा अगर आप सेना और भारत पाकिस्तान टेंशन से जुड़ी और जानकारी चाहते है तो आपको सीधे मोबाईल पर मिलेगी. आप भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय और आईबी के चैनल से जुड़ सकते है. यहाँ पर हल पल अपडेट किया जा रहा है. इसके लिए आपको बस अपने व्हाट्सप्प पर चैनल में जाकर MINISTRY OF DEFENCE और MINISTRY ऑफ I &\B सर्च कर सकते है. यहाँ आपको वेरीफाई एकाउंट मिलेगा. जिसे फॉलो करना है.
यहाँ क्लिक करें और जुड़े सीधे WHATSAPP CHANNEL से
इसके अलावा आप इस लिंक से भी सीधे व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ सकते है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है की गलत खबरो से कई चीजे बिगड़ सकती है. गलत जानकारी की जांच जरूरी करें.
Recent Comments