धनबाद(DHANBAD): कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के लिए इसी महीने साक्षात्कार हो सकता है. सूत्र इस बात की पुष्टि कर रहे हैं. हालांकि लोक उद्यम चयन बोर्ड ने अभी तक साक्षात्कार की तिथि घोषित नहीं की है. लेकिन अगले 72 घंटे में तिथि घोषित होने की उम्मीद है .बीसीसीएल के सीएमडी अवकाश ग्रहण करने वाले हैं. इसलिए यह सब व्यवस्था की जा रही है .कोल इंडिया के अध्यक्ष के लिए भी साक्षात्कार होना है. हालांकि उसकी भी तिथि अभी तय नहीं की गई है. इस बीच पता चला है कि बीसीसीएल का आईपीओ बहुत जल्द जारी हो सकता है. बीसीसीएल का 25% शेयर खुले बाजार में बेचने के लिए सेबी में लिस्टिंग की तैयारी अंतिम चरण में है. लिस्टिंग का डेड लाइन 30 मई निर्धारित किया गया है .बता दें कि कोयला मंत्रालय ने कोल इंडिया की दो सहायक कंपनियां बीसीसीएल और सीएमपीडीआई का 25% शेयर खुले बाजार में बेचने का निर्णय लिया है.

रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो