जमशेदपुर(Jamshedpur): जमशेदपुर के चाकुलिया से एक बड़ी लूट की घटना सामने आ रही है. चाकुलिया के ग्रामीण इलाके में बीती रात अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार घटना करीब रात के 8:30 के आसपास की बताई जा रही है. जमशेदपुर में लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.
जाने कितने की हुई लूट
चाकुलिया पंचायत के मिस्ट्रीपाड़ा के रहने वाले ज्वैलरी बिजनेसमैन अरुण नंद को हथियार के नोक पर अपराधियों ने अपना निशाना बनाया और उनसे करीब डेढ़ किलो सोने के आभूषण जिसका कीमत एक करोड़ 50 लख रुपए बताई जा रहा है. वहीं इसके अलावा 50 हजार रुपए कैश भी लूट लिए. बता दें पीड़ित कारोबारी का चाकुलिया के पुराना बाजार बिरसा चौक पर प्रतीत ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरीशॉप है.
पढ़े क्या है पूरा मामला
कारोबारी अरुण नंद ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया की 4–5 अपराधी पहले से ही घात लगाए थे घटना को अंजाम देने के लिए. उसके बाद अपराधी बाइक से पश्चिम बंगाल की ओर भागने लगे. लेकिन गांव वालों की सूचना पर पुलिस ने एक आरोपी को पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है .वही मामले की सूचना चाकुलिया पुलिस को दी गई है .बता दे थाना प्रभारी संतोष कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे और बाइक से लुटेरा का पीछा किया मगर लुटेरे भागने में सफल हुए.साथ ही उन्होंने बताया जब वह आभूषण भरा बैग लेकर घर के लिए निकले तब घर के दरवाजे के भीतर पहले से कुछ अजनबी घात लगाए खड़े थे. उन्होंने जैसे ही पूछा कि आप कौन? घात लगाए अपराधियों ने तुरंत मेरे गले में चाकू सटा दिया. इसी बीच दूसरा युवक पिस्तौल लेकर आया उसने मेरे सिर पर पिस्तौल तान दी और मुझे धक्का मार कर गिरा दिया .और मेरे हाथ से डेढ़ किलो के सोने से भरे बैग ले कर फरार हो गए.
Recent Comments