जमशेदपुर (Jamshedpur):जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र के चाकुलिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां चाकुलिया पुलिस ने ज्वेलरी कारोबारी से 1.5 करोड़ की लूट कांड का खुलासा 18 घंटे के भीतर ही कर दिया है. इस मामले में लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है .जिसकी गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
टीम ने त्वरित करवाई करते हुए दो लोगों को किया गिरफ्तार
आपको बताएं कि कल देर शाम चाकुलिया के नगर पंचायत के मिस्त्रीपड़ा के एक ज्वेलरी दुकान के मालिक अरुण कुमार नंदी के घर पर लूट की घटना हुई थी. जिसमें तीन अपराधियों ने हथियार के दम पर इस लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें 1.5 करोड़ रुपए के जेवरात, 50 हजार नगद लूट कर फरार हो गए थे. इस घटना में ग्रामीण एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद टीम ने त्वरित करवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लूट के सभी सोने के गहने और रुपयों को भी बरामद कर लिया गया है. एक आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है, इस मामले की जानकारी ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने दी है.
रिपोर्ट:रंजीतओझा
Recent Comments