खूंटी(KHUNTI): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झारखंड के तीन आधुनिकीकृत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया. ये स्टेशन 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत विकसित किए गए हैं, जिनका उद्देश्य रेलवे सुविधाओं को आधुनिक और जनोपयोगी बनाना है. आज जिन स्टेशनों का उद्घाटन हुआ, उनमें खूंटी जिले का गोविंदपुर रोड स्टेशन, साहिबगंज जिले का राजमहल स्टेशन, और देवघर जिले का शंकरपुर स्टेशन शामिल हैं। ये तीनों स्टेशन अब यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं, बेहतर प्रतीक्षालय, स्वच्छता, रोशनी और यात्री सूचना प्रणाली जैसी सेवाएं प्रदान करेंगे.

गोविंदपुर रोड स्टेशन को 6.65 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. वहीं, राजमहल स्टेशन के आधुनिकीकरण पर लगभग 7.03 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. सबसे खास बात यह है कि शंकरपुर स्टेशन को 7.7 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है, और इसे विशेष रूप से देवघर एम्स के सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है. इससे क्षेत्रीय जनता को एम्स जैसी उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाओं तक पहुंचने में अब और अधिक सुविधा होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि ये स्टेशन न केवल यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाएंगे, बल्कि स्थानीय विकास को भी नई गति देंगे. उन्होंने झारखंड की जनता को इस अवसर पर बधाई भी दी. यह कदम झारखंड में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की दिशा में एक बड़ा और सराहनीय प्रयास है.