टीएनपी डेस्क(TNP DESK):
झारखंड सरकार द्वारा चलायी जा रही महात्वाकांक्षी योजनाओं मे एक है झारखंड मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना. इस योजना के अंतर्गत तकनीकी डिप्लोमा कार्यक्रम के लिए प्रति वर्ष 15 हजार रूपये की वित्तीय सहायता दी जाती है साथ ही तकनीकी डिग्री स्तर के पाठ्यक्रम के लिए प्रति वर्ष 30 हजार रूपये रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है. वही इस योजना से जुडी जानकारी के लिए झारखंड उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर सम्पर्क कर सकते है.
झारखंड मुख्यमंत्री मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना सरकार द्वारा साल 2024 में शुरू की गई थी. इस योजना का लाभ राज्य की सभी छात्राओं को मिलेगा. योजना का मुख्य उद्देश्य तकनीकी शिक्षा में लड़कियों की घटती नामांकन दर को मजबूत करना है.
वही झारखंड मानकी मुंडा छात्रवृत्ति का लाभ पाने के लिए आवेदकों को योजना के अनुसार सुझाए गए मानदंडों को पूरा करना ज़रूरी है. इनमें केवल राज्य के निवासी आवेदक ही आवेदन कर सकते हैं, साथ ही
आवेदकों को किसी भी राज्य तकनीकी शिक्षा संस्थान से डिप्लोमा या डिग्री स्तर पर नामांकित होना ज़रूरी है, और इस योजना का लाभ केवल राज्य की महिला आवेदकों को ही मिलेगा.
योजना का लाभ पाने के लिए इन दस्तावेज़ो की ज़रूरत पड़ेगी:
आधार कार्ड
स्थाई प्रमाण पत्र
बैंक डॉक्यूमेंट
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र.
आय प्रमाण.
जाति प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
फोटो
पाठ्यक्रम विवरण
आवेदन के लिए करना पड़ेगा इंतजार
वर्ष 2024 और 2025 के बजट की घोषणा के समय राज्य के वित्त मंत्री श्री रामेश्वर उरांव ने इस योजना को वर्ष 2024 से लागू करने की स्वीकृति दी थी. ऐसे में चूंकि इस योजना की घोषणा बजट के दौरान की गई थी, इसलिए योजना के विस्तृत दिशा-निर्देश अभी घोषित नहीं किए गए हैं.
अब योजना के दिशानिर्देश जारी हो जाने पर ही पात्र लाभार्थियों को योजना की प्रकृति और इसकी आवेदन प्रक्रिया के बारे में पता चल जाएगा.
Recent Comments