टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वकांशी योजना में एक है झारखंड नवोत्थान छात्रवृत्ति योजना. इस योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है जिसे अनाथ और विकलांग छात्र उच्च शिक्षा के लिए उपयोग कर सकते हैं. ये योजना साल 2024 में शुरू की गई है जिसके तहत झारखंड के अनाथ और विकलांग छात्र को 10 लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति दी जाती है. 

योजना का उद्देश्य अनाथ और विकलांग विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना है. इस वित्तीय सहायता से छात्र बिना किसी वित्तीय बाधा के अपनी उच्च शिक्षा कर सकते हैं. वहीं योजना के तहत आवेदान करने के लिए झारखंड का मूल निवासी होना ज़रूरी है. सथा ही आवेदक या तो विकलांग या अनाथ होना चाहिए और उसकी विकलांगता 40% या उससे ज़्यादा होने की सम्भावना है. हालांकि आवेदक अगर पहले से ही इसी प्रकार की छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहा हों या अन्य योजनाओं से लाभान्वित हों, और आवेदक के माता-पिता राज्य या केन्द्र सरकार के कर्मचारी हैं तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. 

इस योजना के लिए इन दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ेगी:
निवास प्रमाण पत्र.
आधार कार्ड.
पारिवारिक आय प्रमाण पत्र 
जाति प्रमाण पत्र 
बैंक पासबुक की प्रति.
पासपोर्ट आकार का फोटो 
मोबाइल नंबर.
संस्था से अनुशंसा (यदि हो)
पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र 
अनाथ प्रमाण पत्र.

नोट-अभी योजना के आवेदन से जुडी कोई खास जानकारी उपलब्ध नहीं है. विभाग द्वारा आवेदन की प्रक्रिया जारी होने के बाद अपडेट दिया जाएगा.