टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : खेल जगत में झारखंड की बेटियां लगातार अपनी पहचान बना रही हैं, फिर चाहे वह हॉकी हो, एथलेटिक्स हो या फुटबॉल हो, राज्य की प्रतिभाशाली खिलाड़ी देश का नाम रौशन कर रही हैं.

इस कड़ी में झारखंड की बेटियों ने एक बार फिर यह साबित कर दिखाया है कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह हर चीज मुमकिन कर सकतीं हैं, और अपनी प्रतिभा के दम पर हर ऊंचाई को छू सकती हैं. ऐसे में एक बार फिर अपनी प्रतिभा के बल पर राज्य की सात बेटियां SAFF Under-17 गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चुनी गई हैं.

सात में से पांच लड़कियां गुमला की हैं, वहीं रांची और हजारीबाग से एक-एक लड़की का चयन हुआ है. इनमें गुमला आवासीय केंद्र की सूरज मुनि कुमारी, एलिजाबेथ लकड़ा, अनीता डुंगडुंग, विनीता होरो और वीणा कुमारी शामिल हैं.

भूटान में आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता 20 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगी. इस दौरान झारखंड की ये सातों बेटियां देश का प्रतिनिधित्व करेंगी और अपने खेल के हुनर से जीत हासिल करने का प्रयास करेंगी. राज्यवासियों को उम्मीद है कि खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया का परचम लहराएंगी.