जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के नए डीसी के रूप मे करण सत्यार्थी ने आज अपना पदभार संभाला. उन्होंने वर्तमान डीसी अनन्य मित्तल से पदभार लिया. नए डीसी के पदभार ग्रहण करते ही जिला के डीसी ने उन्हें गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. साथ ही जिला के तमाम पदाधिकारियों ने भी नए डीसी का स्वागत किया.

सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना पहली प्राथमिकता 

नए डीसी करण सत्यार्थी ने कहा कि जितनी भी सरकारी योजनाएं है, उन्हें धरातल पर उतरना उनकी पहली प्रथमिक्ता रहेगी. वहीं पूर्व डीसी अनन्य मित्तल ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल मे सभी सरकारी योजनाओ को पूर्ण रूप दिया गया. सही ढंग से चुनाव करवाया गया जिसके लिए उन्हें केंद्रीय सरकार की ओर से सम्मानित भी किया गया था.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा