रांची (RANCHI): भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज राँची स्थित प्रदेश कार्यालय में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने कहा है कि राज्य सरकार पेसा कानून को झारखंड में लागू करें. रांची स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने कहा कि नियमावली बन जाने के बाद भी क्या वजह है कि राज्य सरकार पेसा को लागू नहीं कर रही है.
आरोप लगाते हुए रघुवर दास ने कहा कि विदेशी धर्म को मानने वाले लोगों के दबाव में आकर राज्य सरकार जनजातीय समाज और सरना समाज के लोगों के अधिकारों का हनन कर रही है. रघुवर दास ने कहा कि पेसा कानून लागू होने से ग्राम प्रधान और मानकी मुंडा को लघु खनिज और बालू घाट समेत अन्य संसाधनों पर अधिकार मिलेगा जिससे समाज और गांव सशक्त होगा.
पूर्व मुख्यमंत्री ने आशंका जताते हुए कहा कि राज्य में सक्रिय सिंडिकेट और विदेशी धर्म को मानने वाले लोगों के दबाव में सरकार पैसा को लागू नहीं कर रही है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह राज्य सरकार से मांग करते हैं कि पेसा नियमावली को जल्द से जल्द कैबिनेट में लाया जाए और इसे लागू किया जाए.
इस प्रेस वार्ता के दौरान रघुबर दास ने कहा की झारखंड के ज्वलंत मुद्दे पर झारखंड सरकार का कोई ध्यान नहीं है. राज्य में पेसा कानून, और स्वाशासन कब लागु होगा ? भगवान बिरसा मुंडा ने अबुआ राज का सपना देखा था, पर झारखंड सरकार उसे पूरा करने में नाकाम रही है. उन्होंने कहा की हेमन्त सरकार को ये डर है कि अगर राज्य पेसा कानून लागू होता है तो उनकी सरकार खतरे में पड़ सकती है. वही उनको ये भी कहा है राज्य सरकार अक्षम, असहाय और भ्रष्ट सरकार है जो राज्य कानून व्यवस्था में भी चिर-हरण कर रही है.
Recent Comments