पाकुड़(PAKUR): जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र से एक दिल झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. जहां रिश्तों की गरिमा को ठेस पहुंची है. एक विधवा भाभी ने अपने देवर पर भरोसा किया. उसके बच्चे की देखभाल की, लेकिन उसी देवर ने उसके साथ धोखा किया.

चार साल पहले पति को खो चुकी पीड़िता ने देवर की पत्नी की मृत्यु के बाद मां बनकर उसके नवजात की जिम्मेदारी संभाली. इस बीच दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और देवर ने शादी का वादा कर संबंध बनाए. महिला ने उस वादे पर यकीन किया. लेकिन जब वह छह महीने की गर्भवती हुई. तब देवर ने न केवल शादी से इनकार कर दिया. बल्कि अजन्मे बच्चे को अपनाने से भी मुकर गया.

टूटी उम्मीदों और छलनी दिल के साथ पीड़िता ने इंसाफ की गुहार लगाई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

गांव में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है. एक महिला जिसने रिश्तों पर भरोसा कर किसी के जीवन में उजाला लाने की कोशिश की. आज खुद अंधेरे में है. यह घटना केवल एक महिला की नहीं, बल्कि समाज में भरोसे और जिम्मेदारी के मायने पर बड़ा सवाल है.इंसाफ की उम्मीद अब कानून के दरवाज़े पर है, जहां पीड़िता की आंखें जवाब नहीं, न्याय ढूंढ रही हैं.

रिपोर्ट: नन्द किशोर मण्डल