धनबाद (DHANBAD) : बोकारो की कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह की चौतरफा घेराबंदी शुरू हो गई है. दो पैन कार्ड और एक से अधिक वोटर कार्ड रखने के विवाद से घिर गई है.आवंटित आवास का भाड़ा भी नहीं देने का उन पर आरोप है. 2024 के विधानसभा चुनाव में शपथ पत्र में भी इस बात को छुपाने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध का पत्र बोकारो के पूर्व विधायक विरंची नारायण ने राज्यपाल को सौपा था. और जांच की मांग की थी. बोकारो जिला प्रशासन ने भी इसकी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है. इधर, इस विवाद में विधायक जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम भी कूद गई है.  

जेएलकेएम ने झारखंड विधानसभा अध्यक्ष को लिखा है पत्र 

जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव राजदेश रतन ने झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष को पत्र लिखकर जांच की मांग की है. पत्र में उन्होंने कहा है कि विभिन्न स्रोतों से यह बात सामने आई है कि बोकारो विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की विधायक श्वेता सिंह के पास एक से अधिक पैन कार्ड तथा एक से अधिक  निर्वाचन कार्ड  हैं, जिनमे अलग-अलग जानकारी दी गई है. जाहिर है उनके चुनावी हलफनामे में भी गलत जानकारी उपलब्ध कराई गई होगी. उपयुक्त विषय में मामले की जांच कर विधानसभा सदस्यता पर उचित कार्रवाई करने की कृपा करे. यह पत्र विधानसभा अध्यक्ष को 18 मई  को लिखा गया है.  

पूर्व विधायक विरंची नारायण ने राज्यपाल को सौंपा है पत्र 

इसके पहले पूर्व विधायक विरंची  नारायण ने राज्यपाल को पत्र प्रेषित कर कहा था कि विधायक श्रीमती श्वेता सिंह 2024 विधानसभा चुनाव में बीएसएल के द्वारा 10- 12 वर्ष पूर्व आवंटित आवास, जिसमें वह रह रही थी, इसकी सूचना छिपाने का काम किया है. आगे कहा है कि मुझे जानकारी मिली है कि उन्होंने बीएसएल के द्वारा आवंटित आवास का किराया भी बकाया रखा है. तथा नियम के अनुसार  शपथ पत्र में नो dues सर्टिफिकेट संलग्न करना होता है, जो उन्होंने जानबूझकर नहीं किया है.  इस प्रकार श्वेता सिंह ने गलत जानकारी शपथ पत्र के रूप में प्रस्तुत किया है. यह एक गंभीर आरोप है. 

श्वेता सिंह के पास चार वोटर कार्ड रखने का है आरोप 
 
आगे कहा था कि श्वेता सिंह के पास वर्तमान में चार वोटर आईडी कार्ड है. इसी प्रकार श्वेता सिंह के पास दो पैन कार्ड है. इधर इस संबंध में विधायक श्वेता सिंह ने कहा था  कि मेरा सिर्फ एक और एक पैन कार्ड और एक ही वोटर कार्ड है. दूसरा पैन कार्ड कहां से आया और किसने जारी किया है, इसकी कोई जानकारी मुझे नहीं है.  यह जांच का विषय है. उन्होंने बताया कि दो स्थानों पर वोटर कार्ड जरूर पहले था, लेकिन एक को कैंसिल करने के लिए पूर्व में ही आवेदन किया था.  इसके लिए बीएलओ से  बात भी हुई थी. फिलहाल में बेंगलुरु के अस्पताल में इलाजरत हूं ,वहीं विधायक के पति संग्राम सिंह ने कहा था कि दो पैन कार्ड और वोटर कार्ड की बात पूरी तरह से गलत है. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो