देवघर(DEOGHAR): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आज श्राद्ध कर्म उनके पैतृक गांव नेमरा में आयोजित हो रहा है. नेमरा में देश भर के लोग दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित कर इनके सीएम पुत्र हेमंत सोरेन और इनके परिजनों से मिल रहे है. शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म में आज  नेमरा गांव में शांति भोज का आयोजन हो रहा है. शिबू सोरेन के प्रति सच्ची श्रद्धा रखने वाले में से एक देवघर के सरोज सिंह भी शामिल है. सरोज सिंह झामुमो के वरिष्ठ नेता में से एक है. शिबू सोरेन के निधन होने के बाद उनके बारहवीं पर देवघर के अंधरीगाडर में इनके द्वारा शांति भोज और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हर वर्ग के हज़ारों लोग शामिल हुए. इनमें स्थानीय विधायक सह राजद विधायक दल के नेता सुरेश पासवान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हैं.सभी ने शिबू सोरेन की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शांति भोज भी प्राप्त किया.शिबू सोरेन के अलावा झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर भी सभी ने दुख प्रकट कर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी.

रिपोर्ट: ऋतुराज सिन्हा