जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली ओडिसी नृत्यांगना डॉ. उषा कुमारी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पद्दिनी नृत्य रत्न पुरस्कार मिला है. डॉ. उषा ने कहा कि वह देश-विदेश में ओडिसी नृत्य में नाम कमाना चाहती हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस नृत्य में काफी मेहनत की जरूरत होती है, लेकिन उन्हें अपने पति दिनेश रंजन और ससुराल वालों का भरपूर सहयोग मिला और उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुति देने का मौका मिला. इसके लिए उनके आसपास के लोगों ने हमेशा उन्हें प्रेरित किया है.

 डॉ उषा ने कहा कि उनकी इच्छा है कि वे देश-विदेश में अपने ओडिसी नृत्य का प्रदर्शन करें और झारखंड को उनके नाम से पूरे देश-विदेश में जाना जाए. उन्होंने आगे कहा कि वे दो बच्चों की परवरिश के साथ-साथ ओडिसी नृत्य का अभ्यास भी करती हैं. ओडिसी नृत्य में भी लोग अपनी पहचान बना सकते हैं. आज के युवा ज्यादातर शास्त्रीय नृत्य को ही महत्व देते हैं, लेकिन अगर देश के नृत्य पर ध्यान दिया जाए तो देश-विदेश में भारत की एक अलग पहचान बनेगी. आज देश में नृत्य पर जोर दिया जा रहा है लेकिन अब लोग नृत्य की कला को भूलते जा रहे हैं, ऐसे में इस कला को और अधिक बढ़ावा देने की जरूरत है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा