धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में बिजली संकट से परेशान लोगों का धैर्य अब टूटने लगा है. धनबाद में बुधवार को कारोबारियो ने बिजली जीएम से मुलाकात की, तो झरिया में बुधवार की शाम बिजली संकट से परेशान लोगों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया. बिजली विभाग की कार्यशैली के खिलाफ नारेबाजी की. उपभोक्ताओं का कहना है कि वह लगातार बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं, लेकिन उन्हें नियमित बिजली नहीं मिल रही है.
बिजली लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. कोलियरी क्षेत्रों का हाल तो और भी बुरा है. अधिकारी कहते हैं कि संसाधन मिलता नहीं, वह बिजली नियमित कैसे करें? झरिया के लोगों ने आज सौतेला व्यवहार का आरोप लगाते हुए बिजली विभाग पर सवाल खड़े किये. लोग सवाल पूछ रहे हैं कि मूल सुविधाओं से वंचित करना कहां तक उचित है? इस भीषण गर्मी में लोग बिजली के लिए त्राहि त्राहि कर रहे है.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अब हद हो गई है. 2024 के विधानसभा चुनाव में जब विधायक जीते थे, तो जनता के हमदर्द होने का दावा करते रहे. आज बिजली संकट के कारण पूरा धनबाद कराह रहा है. दुकानदार अलग परेशान है, बिजली के आम उपभोक्ता अलग परेशान है. फिर भी बिजली विभाग की न तो निद्रा टूट रही है और ना जनप्रतिनिधियों की तन्द्रा भंग हो रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments