पाकुड़:  अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डी.एन. आज़ाद ने हिरणपुर प्रखंड के तारापुर गाँव स्थित श्री श्री 108 सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विधि-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, भीड़-नियंत्रण, अग्नि सुरक्षा सहित सभी सुरक्षा मानकों की स्थिति की बारीकी से समीक्षा की. साथ ही उन्होंने पूजा समिति के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो.

अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं समिति सदस्यों ने आश्वासन दिया कि सभी निर्देशों का पालन कर श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं व्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा

रिपोर्ट: - नंदकिशोर मंडल