पाकुड़(PAKUR): जिले में बढ़ते नशीले पदार्थ की बिक्री के खिलाफ अब पुलिस का एक्शन दिख रहा है.नशे के सौदागरों पर कड़ी कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में एक बड़ी कामयाबी गाँजा तस्कर के खिलाफ मिली. नगर थाना क्षेत्र के एक मकान से गाँजा की बिक्री करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही तलाशी लेने के बाद तीन किलो गाँजा बरामद किया गया है.   

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

बता दे कि एसपी को मिली गुप्त सूचना मिली की  अलीगंज के एक मकान में मादक पदार्थों की अवैध खरीद-बिक्री हो रही है.  सूचना मिलते ही एसपी के एक टीम बनाई. जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (मुख्यालय), उत्पाद विभाग और स्थानीय थाना की संयुक्त टीम गठित की गई.

छापेमारी बनी तस्कर की गिरफ्तारी की वजह

टीम ने तत्परता दिखाते हुए संदिग्ध मकान पर छापेमारी की और तलाशी के दौरान प्लास्टिक के पोटले में छिपाया गया तीन  किलो गांजा (373 ग्राम सहित) बरामद किया.  मौके पर ही आरोपी मो० नसीम आलम को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस की लगातार कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस कप्तान ने  सख्त चेतावनी दिया है. कोई भी क्षेत्र में नशे के तस्करी होती है तो वैसे लोगों को सलाखों के पीछे भेजेंग.     

रिपोर्ट: नंद किशोर मंडल/पाकुड़