गोड्डा(GODDA):  JAC ने दसवीं  बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी किया. रिजल्ट में गोड्डा की पूजा कुमारी ने 491 अंक लाकर पुरे राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है. एक साधारण किसान परिवार में जन्मी पूजा घर में 5 भाई बहनों में सबसे छोटी है.पूजा की इस उपलब्धि से न सिर्फ पूजा के परिवार वाले खुश है बल्कि पूरा जिला पूजा पर गर्व महसूस कर रहा है.अब पूजा का सपना है कि वह इंजीनियर बनेगी.  

इंदिरा गाँधी बालिका विद्यालय हजारीबाग से की पढाई

गोड्डा जिला के बेल्लारी गाँव की रहने वाली पूजा ने अपनी प्रारम्भिक पढाई बेल्लारी के प्राथमिक विद्यालय से किया था .सातवीं कक्षा के बाद पूजा ने इंदिरा गाँधी बालिका विद्यालय के लिए उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा पास किया और आठवीं के बाद की पढाई वहीँ से की .पूजा ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 500 में से कुल 491 अंक लाया और राज्य की दूसरी टॉपर बनी. पूजा बताती हैं कि उनके पिता सदानंद महतो किसान और माता सुनीता देवी गृहणी हैं.  वे पांच भाई बहनों में सबसे छोटी हैं.छोटी होने की वजह से सभी की चहेती थी ,कहती हैं आर्थिक हालत ठीक नही होने के बावजूद पिता ने पढाई में कोई कमी नही होने दी .

अपने भाई चन्दन को माता पिता के बाद सबसे ज्यदा श्रेय देती है पूजा

बातचीत के दौरान पूजा बताती हैं उनके बड़े भाई चन्दन महतो जो फिलहाल सुपौल में एक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं.  उन्होंने पूजा की पढाई का पूरा जिम्मा उठाया साथ ही  पढ़ायी में किसी प्रकार की बाधा नही आने दिया .पूजा अपने आगे के गोल  के बारे में बताती हैं कि वो IIT करेंगी और भविष्य में इंजिनियर बनने की चाह रखती हैं .गोड्डा की इस होनहार बच्ची के भविष्य की "द न्यूज़ पोस्ट " कामना करती है.

रिपोर्ट: अजित सिंह,गोड्डा