रांची(RANCHI): राजधानी रांची में रविवार को कृष्ण उत्सव बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया.हजारों लोगों की भीड़ अल्बर्ट एक्का चौक पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता में दिखी.इसी भीड़ में प्रमोद सोनी नाम का व्यक्ति बुर्खा पहन कर पहुंचा.गनीमत रही कि पास से गुजर रही एक महिला की नजर उसपर पड़ी देखने से उसे कुछ ठीक नहीं लगा.जिसके बाद उसने पुलिस को फोन किया.जब कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच किया तो बुर्खा उठाते ही उसके अंदर एक पुरुष दिखा.
इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया.पूछताछ के लिए थाना ले कर पहुँच गई.साथ ही जिस महिला से पुलिस को जानकारी दी थी वह भी थाना पहुंची और एक लिखित शिकायत युवक के खिलाफ दर्ज करावा.पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बिना देर किये प्रमोद सोनी को जेल भेज दिया.
इस मामले दोनों धर्म के सामाजिक प्रबुद्ध लोग भी थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली है.इस दौरान महावीर मंडल के सदस्यों ने भी ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.उन्होंने कहा कि रांची में साजिश के तहत आपसी भाई चारा को खत्म करने की कोशिश हो रही है.ऐसे लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं मुस्लिम समुदाय से भी लोग थाना पहुंचे सभी ने कहा कि रांची में इस तरह की घटना पहली बार हुई है.समय रहते महिला ने देख लिया.नहीं तो उस उत्सव में भंग डालने की कोशिश की गई थी.अगर वह कुछ हरकत कर देता तो इससे समाज बदनाम होता.अब इस मामले की जाँच होनी चाहिए की आखिर किसके इशारे पर इस तरह से बुर्खा पहन कर घूम रहा था.

Recent Comments