धनबाद(DHANBAD) : पूर्व मध्य रेलवे में रेल मंडलों की संख्या 5 है.  जिसमें धनबाद भी शामिल है.  अन्य चार रेल मंडलों में दानापुर, मुगलसराय, समस्तीपुर और सोनपुर शामिल है.  पूरे मध्य रेलवे ने 25 -26 के लिए खेलकूद कोटे के लिए भर्ती निकाली  है.  राष्ट्रीय -अंतर्राष्ट्रीय खेलों में प्रतिनिधित्व करने वाले 18 से 25 वर्ष के खिलाड़ी भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते है.  सूचना के मुताबिक रेलवे ने 20 सितंबर को इसकी सूचना जारी कर दी  है.  21 अक्टूबर तक आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गई है.  लेवल वन से लेवल 5 तक के  56 अभ्यर्थियों  के लिए बहाली निकली है.  धनबाद रेल मंडल में केवल लेवल वन के लिए पंच पदों पर बहाली होगी. 

शैक्षणिक योग्यता-लेवल-वन के पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या आईटीआई या समकक्ष या एनसीवीटी द्वारा प्रदान किया गया राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र (एनएसी) मान्य रहेंगे. 

पात्रता-किसी भी श्रेणी-सी चैंपियनशिप/प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया हो, या फेडरेशन कप चैंपियनशिप (वरिष्ठ श्रेणी) में कम से कम तीसरा स्थान प्राप्त किया हो, या मैराथन और क्रास कंट्री को छोड़कर समकक्ष इकाई के किसी राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो,केवल वरिष्ठ राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कम से कम आठवां स्थान प्राप्त किया हो. कितना लगेगा शुल्क-इस भर्ती में शामिल होने के लिए अन्य सभी वर्गों से आने वाले अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 500 रुपये जमा करना होगा. 

ट्रायल में शामिल होने पर 400 रुपये की वापसी कर दी जाएगी.  इसके अलावा महिला, एससी/ एसटी, ईबीसी व अल्पसंख्यक उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये रहेगा. ट्रायल में शामिल होने पर पूरा शुल्क वापस कर दिया जाएगा.  शुल्क पोस्टर ऑर्डर के माध्यम से जमा करना होगा.  ट्रायल में शामिल होने पर शुल्क वापसी बैंक खाते में ही होगी. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो