जमशेदपुर(JAMAHEDPUR): जमशेदपुर के मानगो में एक दुखद घटना हुई है, जहां नहाने के दौरान डिमना डैम में 5 दोस्त डूब गए. जहां तीन दोस्त किसी तरह बाहर निकल गए, जबकि नितिन गोराई और प्रतीक गहरे पानी में समा गया. सूचना मिलते ही बोड़ाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची, काफी देर तक खोजबीन के बाद दोनों का शव बरामद किया गया है.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
वहीं देर रात और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था.लेकिन आज उनका शव मिल गया है.घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है. बताया जाता है कि नितिन मानगो रामकृष्ण कॉलोनी में रहता है और चांडिल कॉलेज में पढ़ाई करता है. छुट्टियों में घर आया हुआ था. उसके पिता चाय की दुकान चलाते हैं. वह अपने मां-बाप का इकलौता बेटा है.
खोजबीन में जुटी पुलिस
जबकि प्रतीक डिमना का रहने वाला है और आरबीएस स्कूल के दसवीं कक्षा का छात्र है. आज फिर से खोजबीन का प्रयास किया जा रहा, वही इस घटना से पुरे इलाके मे हाहाकार मचा हुआ है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा

Recent Comments