साहिबगंज: जिले में अवैध पत्थर खनन पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन चाहे लाख दावे कर लें. लेकिन पत्थरमाफियाओं का काले कारनामे थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसका बड़ा खुलासा तब हुआ जब जिले के डीसी हेमंत सत्ती के निर्देश पर खनन टास्क फोर्स की टीम ने छापेमारी करते हुए मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के भुताहा मौजा के स्टार इन्डिया खनन क्षेत्र के कु छ ही दूरी पर कार्यरत एक पोकलेन मशीन को जप्त किया है. आगे आपको बता दें कि जप्त पोकलेन मशीन को खनन टास्क फोर्स की टीम ने मिर्जाचौकी थाना पुलिस को सुपुर्त कर दिया है. वहीं इस कारवाई को लेकर सदर एसडीओ अमर जॉन आइंद ने बताया कि जिले में किसी भी प्रकार का अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,साथ ही साथ अवैध खनन करने वाले पर सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएगी. मौके पर मिर्जाचौकी थाना के एएसआई मनीष रंजन अपने दल बल के साथ मौजूद थे.
रिपोर्ट: गोविन्द ठाकुर
Recent Comments