देवघर (DEOGHAR):  झारखंड का एकमात्र ऐम्स देवघर के देवीपुर में संचालित हो रहा है. आवगमन के लिए ऐम्स से सबसे नजदीक रेल सेवा शंकरपुर हॉल्ट है. लेकिन ऐम्स के कारण अब यह हॉल्ट से स्टेशन में तब्दील हो गया है. दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल लाइन और जसीडीह-मधुपुर के बीच स्थित शंकरपुर स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत विकसित किया गया है. करोड़ो की राशि रेलवे ने खर्च कर इस स्टेशन का विकास किया है.

22 को पीएम करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन 

देवघर में संचालित ऐम्स में इलाज कराने के लिए दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस ऐम्स में न सिर्फ झारखंड के बल्कि आसपास बिहार और बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के मरीजों को भी फायदा होता है. देवीपुर ऐम्स आने के लिए सड़क मार्ग से सबसे सुलभ निजी वाहन है. अगर रेल मार्ग की बात करें तो करीब 18 किलोमीटर दूर जसीडीह स्टेशन या बस के लिए 15 किलोमीटर दूर देवघर है. ऐसे में इन मरीजों की असुविधा को देखते हुए शंकरपुर हॉल्ट के जीर्णोद्धार और आधुनिकीकरण की योजना बनाई गई..26 फरवरी 2024 को अमृत भारत योजना के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने स्टेशन के रूप में विकसित करने की आधारशिला रखी. पिछले 1 साल से अधिक समय से इसका विकास कार्य किया जा रहा है. इसी माह की 22 तारीख को इसका ऑनलाइन उदघाटन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. इसको लेकर पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल के अधिकारी लगातार नवविकसित स्टेशन के रूप में शंकरपुर का जायजा ले रहे हैं.

आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने बताया कि इस स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए भी हर सुविधा के अलावा रेल अधिकारियों के लिए रेस्ट रूम, यात्रियों के लिए वेटिंग रूम, वातानुकूलित रिटायरिंग रूम,आधुनिक टिकट काउंटर की व्यवस्था है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इस स्टेशन पर वैसी सभी ट्रेनों का ठहराव होगा जो जसीडीह जंक्शन पर रुकती है. शंकरपुर स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव होने पर ऐम्स आने जाने वालों को सुविधा तो होगा ही साथ साथ आसपास के क्षेत्रों का विकास भी हो पायेगा. ट्रेनों के ठहराव से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा