धनबाद(DHANBAD): धनबाद के अंगारपथरा में रविवार की सुबह एक अचंभित कर देने वाली घटना सामने आई है.  हाईवा  से लटका एक युवक का शव  बरामद किया गया है. लोग बताते हैं कि जिस युवक की लाश बरामद हुई है, वह हाईवा  में खलासी था.  जानकारी के अनुसार नेशनल अंगारपथरा  में खड़े एक हाईवे से 22 वर्षीय युवक का शव  फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया. उसकी पहचान कर ली गई है.  वह हाईवा  में खलासी का काम करता था और लोयाबाद  में अपने मामा  के घर रहता था.  रविवार की सुबह चालक ने मृतक को नाश्ते के लिए बुलाया. 

वह हाईवा  से नीचे उतरा, कुछ देर तक नहीं आने पर चालक भी उसे खोजने निकला, तो पाया कि हाईवा  के पिछले हिस्से में गमछा से उसका शव  लटका हुआ है.  इसके बाद तो तहलका मच गया.  पुलिस को मामले की सूचना दी गई.  पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.  पुलिस इस मामले को संदेहास्पद   मान रही है.  पुलिस लाश  को जब्त  कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.  पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के असली करने  का खुलासा संभव है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो