रांची (RANCHI) : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर भारतीय सेना अद्भुत शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए दुश्मन देश को करारा जवाब दे रही है. ऐसे में, अपनी जल, थल और वायु-तीनों सेनाओं की सलामती के लिए और उन्हें और अधिक शक्ति देने की याचना को लेकर देशभर में प्रार्थनाओं का दौर जारी है.
इधर, रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में भी युवाओं ने भगवान भोलेनाथ की पूजा की और भारतीय सेना की रक्षा के लिए प्रार्थना की. युवाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जो कहा, वह करके दिखाया. उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर देशवासियों को अपनी सेना पर गर्व हो रहा है. इसी प्रार्थना के साथ आज बड़ी संख्या में पुरुषों और महिलाओं ने भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया.
वहीं, पूजा के दौरान युवकों के हाथ में भारतीय तिरंगा झंडा, भारत माता की तस्वीर और कर्नल सोफिया कुरैशी तथा विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीर भी मौजूद थी. वहीं मौके पर मौजूद महिलाओं ने बताया कि कर्नल कुरैशी और विंग कमांडर सिंह नारी शक्ति का एक अद्भुत परिचय दे रही हैं. उनके ऊपर पूरे देश को गर्व है और उन्हें देखकर कई और बेटियाँ भी देश के प्रति कुछ करने को प्रेरित हो रही हैं.
साथ ही मौके पर मौजूद समाजसेवी उत्तम यादव ने भी भारतीय सेना की प्रशंसा की और उनकी कुशलता की प्रार्थना करते हुए कहा कि हमें अपनी सेनाओं पर गर्व है. भारत जिस निपुणता से युद्ध कौशल दिखा रहा है, हम उसकी सराहना करते हैं.
रिपोर्टर : श्रेया
Recent Comments