पाकुड़ (PAKUR): पाकुड़ सदर प्रखंड के इशाकपुर पंचायत के छोटा मस्जिद के पास एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को गमगीन कर दिया.ओवरलोड बालू लदा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने खेलते हुए तीन साल के मासूम मोमिन शेख को कुचल डाला. मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
मोमिन, इशाकपुर गांव के इंतजुल शेख उर्फ बाबू शेख का इकलौता पुत्र था. मोहल्ले में उसकी मासूमियत और मुस्कान सबका दिल जीत लेती थी. लेकिन आज उस नन्ही सी जान की चीखें भी बालू लदे ट्रैक्टर की दहाड़ में दब गईं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर बालू से ओवरलोड था और काफी तेज रफ्तार में चल रहा था. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. गांव में मातम पसरा हुआ है.
रिपोर्ट: नंद किशोर मंडल/पाकुड़
Recent Comments