साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभनपुर मठिया के समीप फिर एक बार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां सड़क दुर्घटना घटना में 13 वर्षीय कन्हाई लाल यादव की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 70 वर्षीय बलराम मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना के बाद आनन फानन में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर ने तुरंत प्राथमिक उपचार करने के बाद रेफर कर दिया है.

तेज़ रफ़्तार बाइक ने मारी दोनों को टक्कर

इधर घटना को लेकर मृतक कन्हाई लाल के पिता लोक नाथ यादव का कहना है कि मठिया में पूजा हो रही थी.उसी का प्रसाद लेने के लिए मेरा पुत्र कन्हाई गया हुआ था.इसी दौरान मठिया की ओर से बुलेट से दो युवक महादेवगंज की ओर जा रहे थे.उसी बुलेट ने मठिया के पास बुलेट कन्हाई लाल एवं बलराम मंडल को टक्कर मार दिया.

बच्चे की मौत, बुजुर्ग की हालत गंभीर

स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर मुकेश कुमार ने कन्हाई लाल को मृत घोषित कर दिया तो वहीं बलराम राम मंडल को प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर