टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : इस वक्त की सबसे बड़ी और खौफनाक वारदात सामने आयी है, जहां एक ट्रेनी दरोगा की बहन का पहले गला रेत दिया गया. फिर बाद में LPG सिलिंडर का पाइप मुंह में डालकर आल गला दी गई है. घटना राजधानी पटना के आनंदपुरी इलाके से सामने आई है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा की देर रात गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

घटना एसके पुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी इलाके की है. गुरुवार रात 10 बजे घटना का खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया. संजना आनंदपुर में किराए के मकान में रहती थी. उसका भाई सौरभ सिंह बिहार पुलिस में ट्रेनी सब इंस्पेक्टर है. वह राजगीर में ट्रेनिंग ले रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. साथ ही एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को भी बुलाया गया, जो साक्ष्य जुटा रही है. मृतक छात्रा की हाल ही में नौकरी लगी थी और वह दो दिन बाद नई नौकरी ज्वाइन करने वाली थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि हत्या के पीछे पीड़ित के किसी करीबी या जानने वाले का हाथ हो सकता है.

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक भागता हुआ दिखाई दिया है, जिसकी पहचान सुरज कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है - हत्या की वजह, संभावित आरोपी और घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल इस नृशंस हत्या ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है, और स्थानीय लोगों में डर और गुस्से का माहौल है.

संजना के भाई सौरभ कुमार के मुताबिक कमरे में गैस सिलेंडर का पाइप खुला था. बिस्तर और अन्य सामान भी जला हुआ मिला. पड़ोसियों को भी कमरे में आग लगने की भनक नहीं लगी. लड़की के बिस्तर पर खून के धब्बे भी मिले. पुलिस जब संजना के कमरे में गई तो दरवाजा खुला था और लाइट बंद थी. संजना पिछले छह महीने से यहां अकेली रह रही थी. पहले वह एक निजी कंपनी में काम करती थी. हाल ही में उसने सीजीएल की परीक्षा पास की थी.

संजना का फोन आ रहा था बंद

संजना ने आखिरी बार सुबह 10 बजे अपनी मां से बात की थी. इसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया. परिजनों ने सोचा कि काम में व्यस्त होने के कारण उसने अपना मोबाइल चार्ज नहीं किया होगा. उन्हें लगा कि बैटरी खत्म होने के कारण वे उससे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. पुलिस ने संजना का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने आखिरी बार किससे बात की थी और उसके कमरे में कौन आया था.

वहीं मामले को लेकर पुलिस को लगता है कि संजना के कमरे में आए शख्स ने उसे पीटा होगा. इसके बाद वह रसोई से सिलेंडर लेकर आया और उसके मुंह में गैस पाइप डालकर आग लगा दी और भाग गया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इसका खुलासा होने की संभावना है.