रांची(RANCHI):  प्रदेश भाजपा द्वारा आज अटल जी की पुण्यतिथि मनाई गई. झारखंड विधानसभा परिसर में स्थापित श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की आदमकद प्रतिमा एवं प्रदेश कार्यालय में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी,कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय,प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह,प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, मनोज सिंह ,महानगर अध्यक्ष वरुण साहू आदि ने अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी.

इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी  ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक विराट व्यक्तित्व का नाम है. मां भारती के सच्चे सपूत ,कवि हृदय अटल झारखंड की जनता के दिलों में बसते हैं. कहा कि अटल जी ने स्वर्णिम चतुर्भुज योजना से विकसित भारत की नींव रखी वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांव और शहर की दूरियां कम की. पोखरण परीक्षण से एक मजबूत भारत से दुनिया का परिचय हुआ.

कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ने कहा कि झारखंड अलग राज्य का सपना साकार करने वाले भारत श्रद्धेय अटल जी ने केवल अलग राज्य का सपना साकार नहीं किया बल्कि आधुनिक भारत के निर्माण में उन्होंने क्रांतिकारी कदम उठाए. विकसित भारत ,स्वाभिमानी भारत की नींव अटल जी ने रखी .

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि अटल जी जीवन पर्यंत अजात शत्रु रहे. सभी दलों के कार्यकर्ताओं के बीच उनका वही सम्मान था जो अपने दल में था. 

कहा कि अटल जी देश केलिए जिए.और जब जब अवसर आया विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाया.भारत के सांस्कृतिक गौरव को ऊंचा किया.

श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद,आरती कुजूर,विकास प्रीतम,सुनीता सिंह, सरोज सिंह,हेमंत दास,सुबोध सिंह गुड्डू,शिवपूजन पाठक,योगेंद्र प्रताप सिंह,अशोक बड़ाइक,अरुण झा,सूरज चौरसिया,सुनील साहू, दीनदयाल वर्णवाल ,संजय चौधरी आदि शामिल हैं.