टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एक सरकारी स्कूल में उस समय हंगामा मच गया जब एक सरकारी शिक्षक एक महिला के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा गया. इतना ही नहीं शिक्षक की ये करतूत कैमरे में कैद हो गई है. दरअसल मामला बिहार के मोतिहारी जिले का है. जहां मास्टर साहब स्कूल के अंदर वह एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये. फिर क्या था, इसकी भनक पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. स्कूल के अंदर अश्लील हरकत करते पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने शिक्षक की बुरी तरह धुनाई कर दी.
मामला प्राथमिक विद्यालय कोरिया लौखान का है जहां शिक्षा सेवक शमीम अख्तर स्कूल के अंदर एक महिला के साथ प्रेम संबंध बना रहा था. पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने शिक्षक की जमकर पिटाई की. पिटाई के दौरान शिक्षक के कपड़े फाड़ दिए गए, हाथ-पैर बांध दिए गए और सरेआम उसे बेइज्जत किया गया.
वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शत्रुघ्न प्रसाद ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया. उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि शिक्षा सेवक की पहचान शमीम अख्तर के रूप में हुई है, जो कोरिया लौखान प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है. बीईओ कार्यालय ने तालिमी मरकज से तीन दिनों के अंदर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही महिला की पहचान और घटना की पूरी सच्चाई जानने के लिए जांच भी शुरू कर दी गई है.
Recent Comments