रांची (RANCHI): आगामी 25 मई को आयोजित होने वाली संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 के मद्देनज़र रांची जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं. इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए, विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने विशेष निर्देश भी जारी किए हैं.
रांची जिले के 48 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा दो पालियों में पूरी होगी. पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक चलेगी. परीक्षा केंद्रों के आसपास भीड़ और अव्यवस्था की आशंका के मद्देनज़र, उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती के साथ ही निषेधाज्ञा लागू करने का निर्णय भी लिया है.
अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर द्वारा बीएनएसएस की धारा 163 के तहत यह निषेधाज्ञा लागू की गई है, जो परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में प्रभावी रहेगी. यह आदेश 25 मई को सुबह 7 बजकर 30 मिनट से शाम 7 बजकर 30 मिनट तक लागू रहेगा. इस अवधि में पाँच या अधिक व्यक्तियों का एकत्र होना, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग, अस्त्र-शस्त्र और पारंपरिक हथियारों के साथ घूमना, और किसी भी प्रकार की सभा आयोजित करना प्रतिबंधित रहेगा.
प्रशासन ने परीक्षार्थियों से सहयोग की अपील की है और किसी भी समस्या के लिए जिला का व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9430328080 भी जारी किया गया है, जिस पर सूचना देकर वे अपनी समस्या बता सकते हैं.
Recent Comments