धनबाद(DHANBAD): धनबाद से भाजपा विधायक को पानी ने परेशान कर दिया है. पानी संकट झेल रहे लोग उनके घर पहुंच जाते हैं और अपनी पीड़ा बता कर वोट देने की एवज में पानी मांगते हैं. ऐसा ही कुछ रविवार को भी हुआ. शहर के कुसुम बिहार के नागरिक पिछले कई महीनों से बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं. यहां पानी सप्लाई ठप है. परेशान लोग बड़ी संख्या में रविवार को विधायक राज सिन्हा के आवास पर पहुंच गए और अपनी पीड़ा बताई. विधायक ने भी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता को बुलाया. नगर आयुक्त से बात की. अधिकारियों ने रोटेशन के आधार पर जलापूर्ति करने की बात कही लेकिन नागरिक इसे आश्वस्त नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि अगर पानी सप्लाई सुचारू नहीं हुई तो वह सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद

Recent Comments