टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड में भले ही पिछले तीन-चार दिनों से मानसून का दौर कमजोर पड़ चुका हो लेकिन फिर भी 21 अगस्त तक झारखंड में भी बारिश और वज्रपात थमने वाला नहीं है. हालांकी 21 अगस्त तक झारखंड में हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है,लेकिन यह थामने वाला नहीं है. वही वज्रपात को लेकर पूरे झारखंड के लोगों को अलर्ट किया गया है,क्योंकि अगले तीन दिन तक झारखंड में वज्रपात के साथ तेज हवा चलने की संभावना है.
पढे आज कैसा रहेगा झारखंड के मौसम का हाल
वही आज यानि सोमवार के मौसम की बात की जाए तो आज झारखंड के अधिकांश जिलो में बूंदाबांदी या फिर हल्की मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी हलांकि वज्रपात से लोगों को खास तौर पर सावधानियां बरतने की जरूरत है.आज 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवा चलेगी.
पिछले 24 घंटे में झारखंड में बारिश ना के बराबर हुई
वही पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो अधिकाश जिलों में चमक के साथ हल्की फुल्की बारिश देखी गई.वही अधिकाँश जिलों में तेज हवा चल रही थी. वही आज भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहने वाला है.कोल्हान के जिलों की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में यहां बारिश ना के बराबर हुई है. उमस वाली गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. वहीं सरायकेला में सुबह से ही तेज हवा चल रही है जिसमें लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
पढ़े अपने जिले का तापमान
राजधानी रांची के मौसम अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस की संभावना है.जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.धनबाद में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहेगा. डाल्टनगंज में अधिकतम 32 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री,जबकि देवघर में अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस,तो वहीं मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.वहीं मैक्लूसकीगंज का अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री जा सकता है.
Recent Comments