टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड में इन दिनों भारी बारिश हो रही है.वही कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति में उत्पन्न हो गई है. वहीं मौसम विभाग की तरफ से जो खबर आई है वह लोगों को परेशान कर सकती है.मौसम विभाग की माने तो आनेवाले अगले 6 जुलाई तक झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है.जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. वही इसको देखते हुए IMD की ओर से येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

आज इन जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट 

आज खास तौर पर झारखंड के पश्चिम भागो में भारी बारिश के साथ वज्रपात हो सकता है. जिसमे कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, गढ़वा, चतरा जिला शामिल है.आज इन 6 जिलों में भारी बारिश के साथ मौसम का असर देखा जाएगा. यहां के लोगों को आज बारिश के समय घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.

बारिश ने पिछले 11 सालों का तोड़ा रिकॉर्ड

आपको बता दे कि इस बार जुलाई महीने में हो रही बारिश ने 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.अब तक झारखंड में 348.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो 11 वर्ष में सबसे ज्यादा माना जा रहा है.जो किसानों के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी अच्छी बात है.

अगले 5 दिनों तक झारखंड में भारी बारिश होगी

मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव की वजह से इन दिनों काफी ज्यादा मानसून का असर झारखंड पर देखा जा रहा है. जिसकी वजह से आनेवाले  5 दिनों तक झारखंड में झमाझम बारिश होगी. लगातार हो रही बारिश की वजह से झारखंड के कई जिलों में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है.वही नदियों का जलस्तर बढ़ने से कोल्हान के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई .वही शहरी इलाक़ों में जलजमाव की वजह से लोगों का आना जाना भी मुश्किल हो गया है.

पढ़े कोल्हान का मौसम

कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम सरायकेला खरसावां और चाईबासा जिले की बात की जाए, तो पिछले 24 घंटे में रुक रुक कर रिमझिम बारिश होती रही.जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली. हलांकि रुक रुककर हो रही है बारिश की वजह से लोग घरों से निकलने से कतराते नजर आए.वही आज यानी मंगलवार के मौसम की बात की जाए तो सरायकेला में सुबह से ही बादल छाए हुए है साथ ही हल्की हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है.

अगले तीन दिनों में तीन डिग्री गिर सकता है झारखंड का पारा

झारखंड के तापमान की बात की जाए तो पिछले 5 दिनों से झारखंड के तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है, वहीं आने वाले अगले 3 दिनों में झारखंड के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. आज झारखंड का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जतायी गयी है.

पढ़े अपने जिले का तापमान 

राजधानी रांची के मौसम अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस की संभावना है. जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. धनबाद में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहेगा. डाल्टनगंज में अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री,जबकि देवघर में अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस,तो वहीं मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं मैक्लूसकीगंज का अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री जा सकता है.