रांची(RANCHI): दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रम के संस्कार भोज में लाखों लोग पहुंचे. इतने भीड़ के बीच भी व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त दिखी. हर किसी का पूरा ख्याल रखा गया. इस बीच सोशल मीडिया पर तस्वीर सामने आई कि भोज के बाद अपने अतिथियों को विदा करने के दौरान CM हेमंत सोरेन ने एक थैला दिया. जिसमें दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर लगी थी. साथ ही झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का चिन्ह है. इस तस्वीर के बाद सभी के मन में सवाल है कि आखिर इस थैला में क्या था और क्यों अतिथियों को ये दिया गया. ऐसे में इस खबर में आपको इस थैले में क्या था वह भी बताएंगे और इसको देने के पीछे की वजह क्या है. यह भी जानेंगे.
सबसे पहले बात करें तो दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रम के अंत में संस्कार भोज हुआ. इसमें पांच लाख के करीब लोगों ने भोज किया. सभी अतिथि का ख्याल खुद परिवार के लोग रख रहे थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हर पंडाल में घूम घूम कर देख रहे थे किसी को कोई समस्या तो नहीं है. इसमें कई तरह के व्यंजन बनाये गए. मछली मटन से लेकर पूड़ी बुंदिया पनीर तक लोगों को परोसे गए. इस श्राद्ध कार्यक्रम में झारखण्ड के कोने-कोने से तो लोग पहुंचे ही, इसके साथ ओडिसा-बंगाल और अन्य राज्य के भी बड़ी संख्या में लोग दिखे.
देश के कई कद्दावर नेता और कारोबारी भी पहुँच कर सभी ने गुरूजी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद जब केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और बाबा रामदेव को विदा करने के दौरान एक पैकेट मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया. यह पैकेट अन्य लोगों को भी दिया गया है. ऐसे में अब जान लीजिये की आखिर इसके अंदर क्या था. जो तस्वीरें निकल कर सामने आई है. उसमें दिखा है कि पैकेट के अंदर एक लड्डू का डिब्बा, एक पैकेट मिठाई और मुरही, मिक्सर समेत अन्य सामान थे. संथाली में एक परंपरा है कि जो लोग उनके दरवाजे पर आये है उन्हें विदा खाली हाथ नहीं करते है. इसी वजह से यह सामन प्रसाद के रूप में सभी को दिया गया है.
Recent Comments