रांची(RANCHI): खूंटी के लड़कों की हत्या का का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है.दोनों की हत्या एक रेप से जुड़े मामले में की गई है. इसमें जो खुलासे हुए उसे सुन कर पुलिस भी चौक गई. कैसे पूरे वारदात की कहानी लिखी गई और कैसे अंजाम तक पहुंचाया गया. इस पूरे मामले में एक युवक लुका मुंडा बेकसूर मारा गया.दरअसल रांची के धुरवा थाना क्षेत्र में दो युवक की लाश एक तालाब के पास मिली. जिसकी पहचान भी नहीं हो रही थी. आखिर में सभी जगह फोटो भेजा गया आस पास के थान की मदद ली गई. जिसके बाद दोनों की पहचान हुई.

पहचान में बात सामने आई की खूंटी के भंगरा पंचायत के दोनों रहने वाले थे. एक का नाम खुदिया मुंडा और दूसरा लुका मुंडा है.जिसके बाद पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू किया. आखिर हत्या के पीछे क्या कहानी है. और इतने निर्मम तरीके से गला काटा गया है. पुलिस के पास कुछ भी साक्ष्य नहीं थे. लेकिन टेक्निकल सेल की मदद से एक आरोपी तक पहुँच गई. जिसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू किया तो उसने पूरे हत्या की कहानी ही खोल कर रख दिया.

इस मामले में आरोपी ने पुलिस को बताया कि एक लड़की के साथ कुछ दिन पहले खुदिया मुंडा ने रेप कर दिया था. जिसके बाद भागा फिर रहा था. इसकी जानकारी लड़की ने अपने पप्रेमिका को दिया जिसके बाद प्रेमी और प्रेमिका ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर खुदिया को रांची बुलाया. कहा गया की आओ पार्टी करते है. इसके बाद जैसे ही वह तालाब के पास पहुंचा वहाँ मौजूद उसके दोस्त भी पहुँच गए. और इसके बाद खुदिया मुंडा के गले पर वार कर दिया. जब तक वह मर नहीं गया तब तक उसे मारते रहे.

पूरी घटना को खुदिया मुंडा का भाई लूका मुंडा दूर से देख रहा था.जैसे ही लड़कों की नजर उसपर गई. उसे भी पकड़ लिया और फिर उसका गला भी काट दिया. इसके बाद सभी वहाँ से निकल गए. इस मामले में रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि एक युवक को हिरासत में  लिया गया. पूरे मामले का जल्द ही खुलासा होगा. यह एक ब्लाइन्ड केस था लेकिन हम तेजी से इसमें अपराधियों तक पहुंचे है.