पटना (PATNA) : अपनी गर्लफ्रेंड को दूसरे युवक के साथ घूमता देख पूर्व प्रेमी का माथा चकरा गया. फिर क्या था युवक ने अपना खो दिया और मौके पर पिस्टल निकाल ली. ये पूरा मामला पटना के जेपी गंगा पथ यानी कि मरीन ड्राइव का है. इसका वीडियो पलभर में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की और दो लड़कों के बीच बहस चल रही है. एक लड़का-लड़की का पूर्व प्रेमी है और दूसरा लड़का उसका वर्तमान प्रेमी है. जब पूर्व प्रेमी को पता चला कि उसकी प्रेमिका किसी और के साथ घूम रही है, तो उसने उसका पीछा किया. पहले दोनों के बीच बहस हुई और फिर पूर्व प्रेमी ने अपनी कमर से पिस्तौल निकाली और उसे चेतावनी देते हुए वहां से भाग जाने को कहा.
वीडियो में लड़की निडर होकर लड़के की धमकियों और पिस्टल दिखाने पर कहती है, " यही तुम्हारी औकात है? मुझे तुम्हारे नाम से ही घिन आती है." यह वाक्य पूरी घटना का सबसे वायरल हिस्सा बन गया है, जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. लड़की की हिम्मत की तारीफ हो रही है, वहीं लड़के की हरकत को लेकर गुस्सा और डर भी दिख रहा है.
कानून की उड़ी धज्जियां
स्मार्ट ट्रैफिक और बेहतर सुरक्षा के लिए जाना जाने वाला मरीन ड्राइव अब असुरक्षा का प्रतीक बन गया है. घटनास्थल पर खुलेआम हथियार लहराना इस बात का संकेत है कि व्यक्तिगत रिश्तों में पैदा होने वाला तनाव अब सार्वजनिक खतरा बनता जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं ने सड़क की सुरक्षा और उपयोगिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह न केवल कानून व्यवस्था की चूक है, बल्कि सामाजिक नियंत्रण की कमी को भी उजागर करता है.
Recent Comments