चाईबासा (CHAIBASA ) मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल के दाम कम किए जाने के सवाल पर कहा है, यह सब चुनावी स्टंट है. उन्होंने टाइमिंग पर सवाल खड़े करते हुए पूछा कि आज ही सरकार को पेट्रोल डीजल के दाम कम करने की नौबत क्यों आई. केंद्र सरकार चाहती तो यह पहले भी हो सकता था. कटाक्ष किया कि यूपी में चुनाव है तो सरकार को जनता का ख्याल आ रहा है.
हेमंत सरकार की वाहवाही
मंत्री ने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद फिर से जनता को उसी महंगाई की आग में झोंका जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास ज्यादा कुछ नहीं है. राज्य सरकार के आय के श्रोत सीमित हैं. केंद्र सरकार ने उसकी शक्ति भी सीमित कर रख दी है. मंत्री ने हेमंत सोरेन की जम कर वाहवाही की. कहा, ऐसी परिस्थिति में भी राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन बेहतर निर्णय लेकर जनता की सेवा कर रहे हैं. परिस्थिति बनी तो हेमंत सरकार पेट्रोल डीजल के दाम कम करने पर भी विचार करेगी .
रिपोर्ट : जय कुमार (चाईबासा )
Recent Comments