रांची(RANCHI) : बीते दिन की बात है जब केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल में एक्साइज ड्यूटी पांच और दस रुपए की कटौती की गई. झारखंड में इस मुद्दे को लेकर जमकर राजनीति देखने को मिल रही है. पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि यह ऐतिहासिक फैसला लिया गया. झारखंड प्रदेश भाजपा इसका स्वागत करती है. उन्होंने कहा कि झारखंड में यूपीए गठबंधन की सरकार है. पेट्रोल और डीजल के दाम को लेकर विधवा विलाप किया जा रहा है. अब राज्य सरकार से भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि वैट में कटौती करके झारखंड की जनता को राहत दी जाए. उन्होंने राज्य के वित्त मंत्री को निशाने पर लिया और कहा कि झारखंड की जनता आप को टकटकी लगाकर देख रही है.
जेपीएससी के दोषियों के खिलाफ हो एक्शन
वहीं जेपीएससी पीटी परीक्षा में हुए विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं दाल में कुछ काला है. अविलंब इसकी जांच होनी चाहिए और जो भी इसमें दोषी पाए जाते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही रोजगार के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सरकार युवा विरोधी सरकार है.
रिपोर्ट: अभिनव कुमार, रांची
Recent Comments