लखनऊ (LUCKNOW) :  देश में अभी सभी राजनीतिक पार्टियों की नजर यूपी चुनाव पर टिकी हुई है. सभी अपनी ओर से जनता को रिझाने में लगे हुए हैं. अगले साल 2022 में यूपी का विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. इन्ही तैयारियों के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 'समाजवादी इत्र' नाम से परफ्यूम लॉन्च किया है.  

इस परफ्यूम के लॉन्च के दौरान सपा एमएलसी पुष्पराज जैन ने कहा कि इस परफ्यूम के जरिए 2022 में नफरत खत्म हो जाएगी. बता दें कि इस परफ्यूम को कन्नौज से सपा एमएलसी पम्मी जैन ने तैयार किया है. उन्होंने बताया कि इस परफ्यूम  को बनने में 4 महीनों से भी ज्यादा का समय लगा है. इसे बनाने में दो वैज्ञानिकों की भी मदद ली गई. इसकी खास बात ये है कि इसे बनाने में पूरे भारत से 22 प्राकृतिक इत्र का उपयोग किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि आप इसको यूज करेंगे तो आपको समाजवाद की सुगंध महसूस होगी, भाईचारा महसूस होगा. उन्होंने बताया कि एक और प्राकृतिक इत्र को बनाने की तैयारी हो रही है जो 2024 में लॉन्च होगा जो 2024 में पूरे देश में नफरत की फैली आंधी को हटाने का काम करेगी.

बीजेपी पर अखिलेश यादव ने कसा तंज

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस परफ्यूम को लॉन्च करते हुए कहा कि यह एक बहुत अच्छा परफ्यूम बना है और इससे हमेशा ही समाजवादी विचारधारा की याद आती रहेगी. सपा अध्यक्ष ने पम्मी जैन को बधाई देते हुए कहा कि परफ्यूम का रंग भी लाल-हरा रखा है आपने, अगर ये बोतल दूसरी जगह चली जाए तो वो खुशबू भले ही न बदल पाएं लेकिन रंग जरूर बदल देंगे.