रांची (RANCHI)-देश में आर्थिक मंदी और बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. बता दें कि कांग्रेस द्वारा ये जन जागरण अभियान 14 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगा. इस जन जागरण अभियान को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को एक अहम बैठक की गई. ये बैठक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अध्यक्षता में की गई. बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, बेरमो विधायक जय मंगल सिंह, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, विधायक प्रदीप यादव समेत कांग्रेस के जिला और प्रखंड स्तरीय नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में 14 नवंबर से 29 नवंबर तक चलने वाले जन जागरण अभियान के तहत केंद्र कि भाजपा सरकार के घेराव जैसी कार्य योजना बनाई गई.
रिपोर्ट : अभिनव कुमार, रांची
Recent Comments