रांची (RANCHI) शनिवार को कांग्रेसी  विधायकों  की बैठक मुख्यमंत्री आवास में संपन्न हुई.  विधायकों ने ओबीसी आरक्षण, विस्थापन, पेंशन योजना और आयोग के गठन जैसे उन सभी मसलों पर सीएम से बात की जो उनके चुनाव के घोषणा पत्र में शामिल था. दरअसल शुक्रवार को कांग्रेस के विधायक दल की बैठक हुई थी. बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि कांग्रेसी विधायक मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इन सब मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट करवाएंगे. आज सीएम आवास में इस बाबत मुख्यमंत्री से बात हुई.

बैठक के बाद विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ओबीसी आरक्षण, विस्थापन यूनिवर्सल पेंशन, स्कीम सहित कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री से पॉजिटिव वार्ता हुई है. मंत्री ने कहा कि कोरोना  काल की वजह से कई काम नहीं हुए है. ऐसे में अब समय है कि जनता से जुड़े वादों को जल्द पूरा किया जाए. मिली जानकारी के अनुसार इस  बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी  मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े तमाम मुद्दों पर मुख्यमंत्री से सकारात्मक बात हुई है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा बोर्ड निगम आयोग का गठन सहित कई और  मुद्दों पर भी मुख्यमंत्री  ने आश्वासन दिया है. बता दें कि सरकार गठन से पहले कांग्रेस आरजेडी और झामुमो में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की  भी बता हुई थी.

बहरहाल झारखंड सरकार के लगभग दो साल का समय गुजर गया है. ऐसे में यह वार्ता कितनी सफल होती है और कांग्रेस के विधायक जनता से किए अपने वादों को कितना पूरा कर पाते हैं, यह समय ही बताएगा.

रिपोर्ट : अभिनव कुमार, रांची