हजारीबाग ( HAZARIBAGH) -   केंद्र सरकार के नीति के खिलाफ और आगामी वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा के चुनाव की तैयारी में कांग्रेस जन जागरण अभियान चला रहा है. इसी के मद्देनजर कांग्रेस का जन जागरण कारवां आज हजारीबाग पहुंचा. जहां शहर के बीचोंबीच झंडा चौक पर एक सभा आयोजित किया गया. इस सभा में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुबोध कांत सहाय, बंधु तिर्की, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने सभा को संबोधित किया . सभा को संबोधित करते हुए एक तरफ जहां सभी नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और महंगाई जैसे मुद्दे पर जमकर केंद्र सरकार पर प्रहार किया तो वहीं दूसरी तरफ आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भी अपने कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार के खिलाफ  नीति और नीयत को गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वान किया, बहरहाल इसका लाभ वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में कितना पड़ेगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन कह सकते हैं कि कांग्रेस अभी से ही अपनी जनाधार को मजबूत करने में जुटी है और इसकी कड़ी इस जन जागरण अभियान को कह सकते हैं .