टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आए दिन कोई ना कोई बयान बाजी कर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अभी उनका ‘भीख में मिली आजादी’ वाले बयान से कान्ट्रोवर्सी खत्म भी नहीं हुआ था कि उन्होंने किसान कानून वापस लिए जाने के बाद सिख समुदायों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी कर दी थी. इस टिप्पणी के बाद दिल्ली विधानसभा की समिति ने कंगना को समन भेजा है. समन में कंगना को दिल्ली विधानसभा की समिति के सामने 6 दिसंबर को 12 बजे उपस्थित रहने को कहा गया है. बता दें कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन कर रहे सिख समुदाय के लोगों को खालिस्तानी कहा था. इसके बाद से ही देश भर में कंगना का विरोध हो रहा था. वहीं दिल्ली की सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.