रांची (RANCHI ) झारखण्ड राजद प्रदेश अध्यक्ष के नए नाम का ऐलान शाम तक कर दिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए पांच नामों पर चर्चा जारी है. राजेश यादव, पूर्व विधायक संजय सिंह यादव, सुभाष यादव और सुरेश पासवान का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है. गौरतलब हो कि विगत 15 नवम्बर को पार्टी के 4 नेताओं को निष्काषित कर दिया गया था.
डॉ मनोज यादव का नाम रेस में
20 नवम्बर को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर डॉ. मनोज को उसी पद पर रहने और पहले की तरह कार्य करते रहने का आदेश दिया गया था. 24 नवम्बर को राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पत्र के माध्यम से आधिकारिक घोषणा की थी. राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर झारखण्ड राजद के सभी प्रकोष्ठों को भंग कर दिया गया था. शाम तक नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
Recent Comments