दुमका (DUMKA) : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आज 26 नवंबर को राजेश ठाकुर दुमका पहुंचे. कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की भी थे. दोनों नेताओं को माला पहनाने के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं में होड़ मची रही. कांग्रेस भवन से पार्टी द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया था. प्रभात फेरी में प्रदेश अध्यक्ष तथा कार्यकारी अध्यक्ष के साथ काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए. कांग्रेस भवन से निकली प्रभात फेरी टिन बाजार चौक, नीचे बाजार होते हुए फूलोझानो चौक तक गयी. सड़क किनारे स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा पर नेताओं द्वारा माल्यार्पण किया गया. प्रभात फेरी के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पेट्रोल-डीजल की कीमत पर बोले
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर 14 से 29 नवंबर तक जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश अध्यक्ष जिला तक पहुचेंगे तो जिला अध्यक्ष प्रखंड तक और प्रखंड अध्यक्ष गांव तक जाएंगे. तभी केंद्र सरकार की नाकामी को जन जन तक पहुंचाया जा सकता है. राजेश ठाकुर ने कहा कि जन जागरण के तहत गांव गांव पहुंच कर लोगों से महंगाई मसले पर बात कर रहे. भारत में चीन के घुसपैठ मसले पर भी आम लोगों से बात हो रही. कहा कि बातचीत में आमलोगों में इस बाबत आक्रोश देखा गया जिसे हम एकत्रित कर रहे. वहीं पेट्रोल-डीजल की कीमत में राहत के लिए राज्य सरकार की ओर से छूट देने के मसले पर दो टूक कह दिया कि जिसने लूट की, वही छूट दे. लब्बोलुआब यह कि झारखंड सरकार से इस मामले में कोई राहत की उम्मीद नहीं की जाए.
Recent Comments